लखनऊ
आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि हम शीघ्र ही मथुरा जा कर व्यक्तिगत स्तर पर पूरे प्रकरण की जाँच करेंगे. ताकि इस मामले में असली गुनाहगारों के खिलाफ कार्यवाही कराने में योगदान दे सकें. इस घटना में कौन निकलेगा जिम्मेदार यह जाँच का विषय है.
मथुरा कांड में मैं निम्न दो कार्यवाही की मांग करता हूँ- i) डीएसपी जिया उल हक़ के परिवार की तरह एसपी सिटी और एसओ के परिवार को भी 50 लाख रुपये और 2 नौकरी का मुआवजा (ii) सरकारी पार्क पर सालों से कब्ज़ा करने वाले आपराधिक संगठन को मंत्री शिवपाल सिंह यादव की प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग और इससे घटित घटना के सम्बन्ध की जाँच