क्या कुर्बानी का मतलब बकरों की बलि देना है

Update: 2016-06-30 05:53 GMT

कई अच्छी फ़िल्में देकर प्रसंसा हासिल कर चुके अभिनेता इरफान खान ने अपनी नई फिल्म मदारी के प्रमोशन के दौरान एक अपने धर्म के उपर बयांन दिया है, इरफान खान ने कहा है की बकरे की बली देने से आपको पुण्य कैसे मिल सकता है.

बोले कुर्वानी का मतलब क्या है 

अभिनेता इरफान खान ने कहा, 'कुर्बानी का मतलब है अपनी किसी खास चीज की कुर्बानी देना. कुर्बानी ये नहीं है कि बाजार से दो बकरे खरीद कर लाये और कुर्बानी दे दी इससे आपको कोई पूण्य लाभ नहीं होने वाला है. खरीद कर लाये बकरों से आपका क्या लेना देना है जब उनसे लेना देना नहीं है तो इस कुर्बानी से क्या मतलब है. 

हमारा देश सभी धर्मों का अनुयायी है हमें बड़ा गर्व होता है की हम उस देश के वासी है जिस देश में सभी धर्मों को बराबर सम्मान मिलता है. हमारे पूर्वजों द्वारा बनाये गये त्योहारों का मतलब एक बार फिर समझना होगा. 

इरफ़ान ने मंत्रियों पर हमला बोलते हुए उन्हें मदारी की संज्ञा दे डाली बोले जिस तरह मदारी बार बार नेवला सांप की लड़ाई दिखने का बाड़ा करके भीड़ को रोके रखता है और अंत तक बो लड़ाई नहीं दिखाता है ठीक उसी प्रकार हमारे मंत्री केवल आश्वाशन देते है और कोई काम नहीं करते है. 

'मदारी' की कहानी इरफान के चरित्र के आसपास घूमती है, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए गृह मंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है और जिमी शेरगिल के नेतृत्व में अधिकारी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म 'मदारी' 15 जुलाई को रिलीज होगी.


Tags:    

Similar News