मध्य प्रदेश: शनिवार को भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस में सेल्फी लेते समय एक महिला एथलीट की मौत हो गई है। दरअसल, शनिवार को लंबी दौड़ की महिला खिलाड़ी पूजा प्रैक्टिस से लौटते समय तालाब में मछलियों के साथ सेल्फी लेने लगी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
उसे डूबता देख वहां मौजूद लडकियों ने शोर मचाया जिससे अन्य खिलाडी वहां पहुंच गए और उसे तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए, वहां उसकी मौत हो गई। वह नेशनल मेडलिस्ट थी और उसने पिछले वर्ष हैदराबाद में खेले गए जूनियर फेडरेशन कप में रजत पदक हासिल किया था।
बताया जा रहा है कि पूजा एक महीने बाद ही सीआईएसएफ दिल्ली ज्वाइन करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। महिला एथलीट की मौत से उसके साथी और कोच काफी दुखी हैं।