मुंबई-गोवा पुल हादसा: 20 लापता, 2 की मौत, अभियान का पहला चरण समाप्त

Update: 2016-08-03 08:03 GMT
मुंबई: मुंबई-गोवा को जोडनेवाला पुल सावित्री नदी में आयी बाढ की वजह से बह गया है। ये पुल महाड और पोलादपुर के बीच में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का अस्सी फीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कई गाड़ियों के बहने की आशंका, दो बसों में सवार 22 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने दो शव बरामद कर लिए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि 22 लोग मृत हैं या लापता। सीएम ने कहा कि पीएम ने मुझसे महाड़ में हुई दुर्घटना के बारे में बात की और केंद्र से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों तफर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है जिसे प्रशासन की ओर से हटाने का काम जारी है।

बता दें कि गायब वाहनों के लिए चेतक हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। वहां दो पुल थे। इनमें से एक पुल नया था, जबकि दूसरा अंग्रेजों के जमाना का था। पुराना वाला पुल गिरा है। उन्होंने कहा कि पुल पर पडने वाला भारी दबाव पुल गिरने की मुख्य वजह लग रहा है। यह दबाव भारी बारिश के कारण सावित्री नदी में आई बाढ के कारण है। प्रशासन नए पुल की मजबूती और क्षमता का आकलन कर रहा है।
Tags:    

Similar News