मुंबई
महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई गोवा हाइवे पर बना पुल बह गया है. भारी बरसात के चलते पुला का अस्सी प्रतिशत हिस्सा टूटकर नदी में बह गया मुंबई से लगभग 175 किलोमीटर दूर स्तिथ पुल टूटने से हाइबे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है.
माना जा रहा है कि सावित्री नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल को नुकसान हुआ.
हादसे में यात्रियों से भरी 2 बसें और 2 चार पहिया गाड़ियां लापता हैं. दोनों बसों में करीब 22 यात्री मौजूद थे. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. भारी बारिश और पुल के पासजलभराव की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. ये हादसामंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ.
यहां पर दो समानांतर पुल थे, एक नया पुल है और एक का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान हुआ है. पुराने वाला पुल ढह गया है.