ऑटो रिक्शा ड्राइवर के 21 वर्षीय बेटा अंसार अहमद शेख सभी परेशानियों का सामना करते हुए देश के सबसे युवा आईएएस बने है. अंसार ने अपनी काबिलियत और हुनर के दम पर पहली यूपीएससी परीक्षा में 361वीं रेंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया. उन्हें बंगाल केडर मिला है.
आपको बतादें की अंसार अहमद शेख को पुणे में अपना नाम बदलकर रहना पड़ा. जब इतनी परेशानियों का दौर और बाप एक ऑटो रिक्शा चलाते हों तब क्या बेटा आईएएस की परीक्षा पास कर सकता है. जिनके पंखों में जान होती है उनकी ऊँची उड़ान होती है. साबित क्र दिखाया अंसार ने. अंसार अहमद देश की 2015 की यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले सबसे युवा आईएएस है. अंसार ने बताया की हमें बंगाल केडर मिला है . हम बेहद खुश है. अंसार को 27 अगस्त को मंसूरी पहुंचने का आदेश भी मिल चूका है. अंसार ने कहा कि उपर वाले ने हमें देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है जिसे में पूरी ईमानदारी से निभायूँगा.