ओडिशा : माओवादी हमले में एक SOG जवान शहीद 10 घायल
Odisha: 1 SOG jawan lost his life and 10 were injured due to a Maoist ambush Kandhamal district.
अभी-अभी एक बड़ी खबर मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में नक्सलियों के हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा इस हमले में 10 जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों ने इस हमले को कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके के जंगलों में अंजाम दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला बीते शनिवार देर रात को हुआ था। वहीं दक्षिणी रेंज के आईजी अमिताभ ठाकुर के मुताबिक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में लगभग 300 से ज्यादा राउंड्स सुरक्षा बलों की तरफ से फायर किए गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तरफ से भारी फायरिंग की गई थी।
जानकारी के अनुसार एसओजी जवानों का काफिला एक एंटी-नक्सली ऑपरेशन के बाद अपने कैंप में वापस लौट रहा था, इसी दौरान खामनखोल इलाके में नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया। आपको बता दें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप उड़ीसा में एक विशेष अर्धसैनिक इकाई है जो नक्सलियों के ऑपरेशन में माहिर है।