EVM पर बोले पीएम मोदी, नए-नए मुद्दों को फैक्ट्री में बनाता है विपक्ष, नेताओं को दी नसीहत

Update: 2017-04-16 11:02 GMT
नई दिल्ली : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार ईवीएम विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नए-नए मुद्दों को विपक्ष फैक्ट्री में बनाता है। हार के बाद ईवीएम का मुद्दा बनाया गया है। दिल्ली में चुनाव था तो चर्च पर हमले की बात उठाई। बिहार चुनाव में अवॉर्ड वापसी का मुद्दा चला। पता नहीं आज कल अवॉर्ड वापसी वाले कहां है और अब ईवीएम मशीन का मुद्दा उठाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा की चुनावी रणनीतिकार क्या होता है, ये अमित शाह ने दिखा दिया। 

नेताओं को दी नसीहत
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि बड़बोलेपन से बचे और बयानबाजी ना करे। किसी को कोई शिकायत है तो अपने नेताओं से बात करे मुझ तक बात पहुचाएं। पीएम ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जो जीत मिली है, उससे बहुत उत्साहित होने की जरुरत नहीं।
Tags:    

Similar News