मथुरा कांड का मुख्य आरोपी फाइनेंसर राकेश गुप्ता गिरफ्तार

Update: 2016-06-18 06:10 GMT
बदायूं 
उत्तर प्रदेश के मथुरा कांड में रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर राकेश गुप्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. घटना के बाद से ही पुलिस को राकेश की तलाश थी. राकेश रामवृक्ष की टीम का मुख्य कर्ताधर्ता बन गया था और उसे हथियार भी सप्लाई करता था.

डीएम ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
बदायूं के डीएम चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने मथुरा के जवाहरबाग में हुई फायरिंग और हिंसा में मुख्य आरोपी रामवृक्ष का फाइनेंसर और राइट हैंड राकेश गुप्ता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि थाना उसहैत क्षेत्र के अटैना पुल पर बदायूं फर्रूखाबाद की सीमा पर उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

कौन है राकेश गुप्ता
बदायूं निवासी राकेश गुप्ता सहकारी समिति प्रसिद्दपुर पर सचिव के पद पर कार्यरत था. राकेश रामवृक्ष को हथियार, रुपये, राशन और गाड़ियां सप्लाई करता था. गरीब परिवार से होते हुए भी राकेश ने काफी संपत्ति बना ली थी. बताया जा रहा है कि राकेश रामवृक्ष की टीम का मुख्य कर्ताधर्ता बन गया था. पिछले 15 दिनों से बदायूं और मथुरा पुलिस के साथ साथ एसटीएफ को भी उसकी तालाश थी.

हिंसा के दौरान एसपी सिटी और एसओ हो गए शहीद
बीते दिनों मथुरा के जवाहर बाग में लगभग ढाई साल से जमे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी, तब पुलिस पर भीड़ ने हमला किया था. पथराव, आगजनी और फायरिंग के दौरान मथुरा के एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और पुलिस इंस्पेक्टर संतोष यादव समेत कुल 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
मथुरा कांड पर यूपी दिल्ली ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सियासी साजिश से इनकार किया गया है. रिपोर्ट में पुलिस द्वारा स्थिति को भांपने में गलती मानी गई है. वहीं रामवृक्ष के नक्सल लिंक की जांच की होगी.
Tags:    

Similar News