मथुरा जवाहरबाग कांड में रामवृक्ष के वकील का नया खुलासा

Update: 2016-06-07 14:51 GMT

मथुरा के जवाहरबाग कांड पर रामवृक्ष यादव के वकील शशिकांत गौतम  ने नया खुलासा करते हुए दावा किया है कि रामवृक्ष यादव अभी मरा नहीं ज़िंदा है | शशिकांत ने दावा किया है कि रामवृक्ष कि बेटी का दुबारा फोन ना आना रामवृक्ष के ज़िंदा होने का संकेत है |

रामवृक्ष कि बेटी ने फोन करके वकील से ली थी जानकारी | गौतम ने कहा कि मथुरा पुलिस ने वकील से शव की शिनाख्त क्यों नहीं कराई ? पुलिस के दावे पर शव की शिनाख्त करने को वकील से कहा था | इसके साथ ही शशिकांत गौतम ने जवाहरबाग में 600 मौतों का दावा किया है | 

Tags:    

Similar News