रिजिजू बोले अरविंद केजरीवाल काम करें, ड्रामा नहीं

Update: 2016-06-26 08:15 GMT
नई दिल्ली: गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने राजधानी में चल रहे घटनाक्रम पर कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को जनादेश दिया कि उनकी सरकार जनता के लिए काम करे, वे इसकी जगह ड्रामा कर रहे हैं।

अगर हम भी अरविंद केजरीवाल की कही हर बात पर प्रतिक्रिया देंगे, तो देश की जनता के लिए कौन काम करेगा? रिजिजू ने आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के 52 विधायकों के साथ पीएम निवास के बाहर सरेंडर करने को ड्रामा करार दिया है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अहतियातन 52 विधायकों को हिरासत में लिया गया। वही दिनेश मोहनिया को कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। मोहनिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने कारोबारियों को धमकाया है।
Tags:    

Similar News