ये क्या शिव सैनिकों ने अमित शाह का पुतला जला दिया

Update: 2016-06-29 07:20 GMT

मुंबई 

राजग के हिस्सा शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी जंग बडती ही जा रही है. आज हद तो तब हो गई जब महाराष्ट्र में शिवसैनिकों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार का मजाक उड़ाता हुआ पुतला शहर में घुमाकर फूंक दिया.


इस घटना के बाद बीजेपी ने शिवसेना पर हमला बोलते हुये कहा कि शिवसेना के कर्यकर्ता उसके अब कब्जे में नहीं है. जिससे अपने कार्यकर्ताओं को सभालना मुस्किल हो गया है. शिवसैनिकों ने अमित शाह और आशीष को शोले फिल्म के किरदारों के कपडे पहनाकर प्रदर्शन कर आग के हवाले कर दिया. 


ये काम पिछले दिनों बीजेपी नेता द्वारा शिवसेना को बीजेपी से अलग होने की चुनौती देते हुए, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तुलना शोले के किरदार असरानी से की थी. बीजेपी और शिवसेना के संबंधों में खटास बडती जा रही है.



Tags:    

Similar News