फायरिंग में घायल एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और SHO संतोष यादव की मौत

Update: 2016-06-02 18:32 GMT

मथुरा

मथुरा में दो साल से ज्यादा समय से सरकारी भूमि पर कब्ज़ा जमाए बैठे लोगों से जवाहर बाग़ खाली कराने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने असलहों से हमला कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की।

फायरिंग में घायल एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और SHO संतोष यादव की मौत  

इस झड़प में एसएचओ संतोष यादव की मौत हो गई है जबकि एसपी सिटी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत। क्षेत्र में स्थिति विस्फोटक हो गई है। कई जिलों से पुलिस बल मथुरा मंगा लिया गया है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों तरफ से आमने-सामने की फायरिंग हुई। 280 एकड़ में फैले जवाहर बाग के कई हिस्सों से आग की लपटें उठ रही हैं। भीड़ ने देशी बम और हथगोले भी फेंके। जवाहर बाग उद्यान विभाग की संपत्ति है।


झड़प के दौरान 4 से 5 सिपाहियों को उपद्रवियों द्वारा खींचकर ले जाने की भी खबर है। इससे पहले मथुरा प्रशासन ने जवाहर बाग़ में रह रहे कब्ज़ाधारियों से बाग़ को खाली करने के लिए मुनादी कराई। इस मुनादी के विरोध में कब्जाधारियों ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए अपनी तरफ से भी ऐलान शुरू कर दिया। प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जवाहर बाग़ को जल्द खाली कराने की बात कही। प्रशासन का कहना है की हाईकोर्ट में कब्जा धारियों द्वारा एक याचिका वहां सत्यागृह करने की अनुमति देने के लिए डाली थी, जिसे उच्च न्यायलय ने ख़ारिज करते हुए इन लोगों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगा दिया।

इसे भी पढ़ें मथुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला थानाध्यक्ष फरह की गोली मारकर हत्या एसपी समेत चार घायल

मथुरा के डीएम राजेश कुमार ने कहा कि जवाहर बाग सरकारी प्रॉपर्टी है। इस पर करीब 3 से 4 हजार लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है। दो वर्ष पहले सत्याग्रह करने के लिए दो दिन का समय ले कर यहां आये थे। स्वाधीन भारत विधिक सत्याग्रह नाम के संगठन से जुड़े इन लोगों ने यहां कब्ज़ा जमा लिया। धीरे-धीरे 270 एकड़ की इस बेशकीमती जमीन पर बने बाग़, सरकारी ऑफिस और कर्मचारियों के आवास पर कब्ज़ा कर लिया गया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है। घटनास्थल पर सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं। मैं खुद भी घटनास्थल के लिए निकल रहा हूं। इसमें जितने भी लोग दोषी होंगे उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News