मथुरा: स्पेन से लाई गई सेमी हाई स्पीड टैल्गो ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज सुबह मथुरा और पलवल के बीच शुरू होगा। इसके लिए ट्रैक पूरी तरह तैयार है। इसके पहले ट्रायल शुक्रवार सुबह होना था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया। गुरुवार से ही यहां प्लेटफॉर्म नं.-6 पर ट्रेन खड़ी है। रेलवे कर्मचारियों ने इसकी साफ-सफाई की है।
यह टैल्गो ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेगी और ये ट्रायल अगले एक महीने तक करने का प्लान है। उसके बाद टैल्गो की ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच चलाकर देखी जाएगी। दरअसल बरेली और मुरादाबाद के बीच विदेशी डिब्बों से बनी ट्रेन को भारतीय इंजन की ताकत से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर 29 मई से 11 जून तक चलाकर देखा गया है और इसके मिली तमाम जानकारी का आरडीएसओ ने विश्लेषण किया है।
रेल मंत्रालय बरेली और मुरादाबाद के बीच पिछले महीने हुए टैल्गो के ट्रायल के नतीजों से संतुष्ठ है और इसके चलते मथुरा और पलवल के बीच टैल्गो के डिब्बों को तेज रफ्तार पर टेस्टिंग करने की अनुमति दे दी गई है। खास बात ये है कि मथुरा और पलवल के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाना भारतीय रेलवे के लिए रफ्तार का नया रिकॉर्ड होगा। बता दें देश में अबतक सबसे तेज चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा ही है।