कल आपके अपने पोर्टल स्पेशल कवरेज न्यूज की खबर का जबर्दस्त असर हुआ है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पुरे एक्शन में आ गए और आखिरकार आगरा में सास-बहू का झगड़ा खत्म करा ही दिया.
इस मांमले के सुलझने पर विदेश मंत्री सुषमा ने मुख्यमंत्री अखिलेश को थैंक्स कहा और साथ में नसीहत भी दी.अखिलेश यादव की इस त्वरित कार्रवाई पर सुषमा स्वराज ने शुक्रिया अदा करते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, 'इस मसले को सुलझाने के लिए धन्यवाद. ऐसी घटनाओं से देश की छवि पर असर पड़ता है
@SushmaSwaraj @yadavakhilesh Ms.Olga has been united with the family& she will get her portion of the house to live pic.twitter.com/uElK7ab7bx
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 10, 2016
इससे पहले, सास-बहू का विवाद खत्म करने के लिए कई घंटे तक अधिकारियों ने उनकी काउंसिलिंग की. दोनों के आरोप-प्रत्यारोप सुनने के बाद विवाद को खत्म कर साथ रहने को समझाया. अधिकारियों की कोशिश रंग लाई और रात में बहू ओल्गा और सास ने गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए. साथ ही रशियन बहू को सास ने घर वापस बुला लिया.दोनों के गले
Thank you Akhilesh ji for resolving this. Such incidents affect country's image. @yadavakhilesh https://t.co/LpKvOTEi9F
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2016
मिलते फोटो को खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टि्वटर पर शेयर किया है.
@SushmaSwaraj @yadavakhilesh the lady has been united with the family after counselling the in-laws. pic.twitter.com/NFajXMCYGF
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 10, 2016