मोदी बोले हमने नहीं किया ऐसा, अखिलेश बोले सबूत है हमारे पास, क्या है मामला?
मथुरा पहुंचे यूपी केे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जवाहरबाग में हुए घटना से वे काफी दुखी है. जांच के बाद दोषियों को सजा दी जायेगी. सीएम अखिलेश ने कहा कि ज्यूडिशरी अपना काम कर रही है सीबीआई पर हमें नहीं है भरोसा..
List provided by BJP on Kairana must be scrutinised,many fled years ago when SP wasn't even in power: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/aFWuSUCK7C
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
वहीं अखिलेश ने कहा विपक्षी जवाहरबाग को मुद्दा बना रहे हैं. विपक्षियों को विकास का काम नजर नहीं आ रहा है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बेईमान है. बीजेपी की बेईमानी का मेरे पास सबूत है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.
सीएम अखिलेश यादव ने मथुरा मामले के बारे में कहा कि सरकार की मंशा साफ थी. महिलाओं और बच्चों की जान न जाए इस बात का खास ध्यान रखना था. इससे पहले सीएम अखिलेश यादव मथुराकांड में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिले. जहां सीएम ने कहा कि शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करेंगे.