जारी हुई फर्जी बाबाओं की सूची, इन सब पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

Update: 2017-09-04 09:50 GMT

सूत्रों के अनुसार इस फर्जी बाबाओं की सूची में आसाराम बापू, गुरमीत राम रहीम, राधे मां, इच्छाधारी भीमानंद, बाबा ओमानंद, निर्मल बाबा, संत रामपाल, राम रहीम, स्वामी अच्युतानंद तीर्थ और योगी सत्यम का नाम शामिल है।

खबरों के अनुसार, इलाहाबाद के मठ बाघंबरी गद्दी में अखाड़ा परिषद की एक बैठक बुलायी गई है। इस बैठक में ही फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News