RSS की बैठक में आखिरी पंक्ति में बैठे दिखे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

वृंदावन में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में बीजेपी का यह सबसे ताकतवर इंसान आखिरी पंक्ति में बैठा दिखा।

Update: 2017-09-02 06:28 GMT
इनसेट में अमित शाह
मथुरा : देश में आज अगर बीजेपी की लहर है तो उसके पीछे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का बहुत बड़ा हाथ। इसमें कोर् दो राय नहीं है कि वे पार्टी के सबसे ताकतवर इंसान हैं। लेकिन वृंदावन में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में बीजेपी का यह सबसे ताकतवर इंसान आखिरी पंक्ति में बैठा दिखा।
इस दौरान उनके साथ भाजपा के महामंत्री रामलाल मौजूद थे। आपको बता दें कि मथुरा में ए‍क सितंबर से संघ की तीन दिवसीय बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक के दौरान संघ अपने घरेलू और बाहरी मुद्दों पर चर्चा करता है और कामकाज का फीडबैक लेता है। अलग-अलग हिस्सों में और विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कामकाज की रिपोर्ट ली जाती है।
 कामकाज में आ रही अड़चनों पर चर्चा होती है, तमाम समसामयिक विषयों पर रायशुमारी होती है और साथ ही सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य पर भी बात होती है।
Tags:    

Similar News