यमुना को स्वच्छ एवं अविरल बनाने के लिये दक्षिण अमेरिका के युवाओं के साथ मिलकर किया स्वच्छता अभियान
वृंदावन/ऋषिकेश
गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन द्वारा नियमित रूप से देश और विदेशों मंे किये जाने वाले प्रकृति, पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण आदि कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की प्रेरणा से वृंदावन में यमुना स्वच्छता अभियान हुआ। जिसमे गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन के प्रतिनिधि सदस्यों के साथ दक्षिण अमेरिका के अर्जेन्टीना, यूके, ब्राजील, मैक्सिको एवं चिली आदि कई देशों सेे आये छात्रों तथा यमुना प्रेमी भक्तों भाग लिया।