मथुरा में योगी का इकबाल फेल, 2 व्यापारियों की हत्या और दो घायल, बदमाश बारदात कर फरार
मथुरा में देर रात आठ बजे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज रात भीड़ भरे बाजार में आधा दर्जन बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात लूट लिए. इस घटना में दो व्यापारियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में शहर के प्रमुख बाजार होलीगेट के पास हथियारबंद बदमाशों ने मयंक ज्वैलर्स पर उस समय हमला कर दिया जब व्यापारीगण दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. आगरा जोन के आईजी अशोक जैन ने घटना का खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने भी जनता से धर्य रखने की अपील की है.
इस बीच मथुरा की सनसनीखेज वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ''व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.''
खास बात है कि मथुरा में ज्वैलरी की जिस दुकान में वारदात हुई है वो शहर के बीचों बीच है और रात 8 बजे के करीब जब वारदात हुई, उस समय वहां पर खूब चहल पहल थी लेकिन इसके बावजूद बदमाश दो सर्राफा दुकानदारों की हत्या करके कैश और गहना लूटकर फरार हो गये