सीसीटीवी में कैद हुई मथुरा लूट की वारदात, कैसे रौंदा गोली मारने के बाद देखें वीडियो
लखनऊ : यूपी के मथुरा में कल रात बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले बाजार में दो ज्वैलर्स की हत्या कर दी. बदमाशों की गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं. अब इस मामले में चौंकाने वाला सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. इससे साफ है कि बदमाश काफी दुस्साहसिक थे. उन्होंने न सिर्फ गोली मारी बल्कि घायलों को पैरों से रौंदते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई मथुरा लूट की वारदात, कैसे रौंदा गोली मारने के बाद@Uppolice pic.twitter.com/FaBf0D7Pv4
— Special Coverage (@SpecialCoverage) May 16, 2017
बाकियों ने अपने चेहरा ढका हुआ है या फिर हेलमेट लगाया हुआ है
सीसीटीवी में एक बदमाश की फोटो साफ दिख रही है. बाकियों ने अपने चेहरा ढका हुआ है या फिर हेलमेट लगाया हुआ है. बदमाशों की संख्या भी काफी थी. हालांकि, अभी इस लेकर पुलिस जांच कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद काफी नाराजगी जताई है और पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के सख्त निर्देश दिए हैं.
वारदात के बाद बदमाश पैसे और गहने लूटकर फरार हो गये
गौरतलब है कि वारदात के बाद बदमाश पैसे और गहने लूटकर फरार हो गये. लेकिन, पुलिस अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस घटना को लेकर मथुरा के व्यापारियों में जबरदस्त गुस्सा है. बदमाशों के इस बुलंद हौसले को देख कर लोगों में दहशत भी है. पुलिस का कहना है कि मामला जल्द सुलझा दिया जाएगा.