मथुरा: समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने मथुरा में आज आकर पूजा अर्चना की. इस पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि यहाँ आने से पूजा, हवन करने से मुझे आन्तरिक शक्ति मिलती है इसलिए में आता रहता हूँ.
शिवपाल यादव ने कहा कि में यहाँ पर अपनी शक्ति बढ़ाने आया हूँ किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने से आन्तरिक शक्ति और धार्मिक आस्था बढती है. में यंहा पूजा, हवन करके अपनी भगवान के प्रति आस्था बढ़ता हूँ ताकि उपर वाले का आशीर्वाद बना रहे.
सीएम योगी से मुलाकात पर बोले कि में उम्मीद करता हूँ कि मुख्यमंत्री योगी जी प्रदेश के जनता के हित के लिए काम करेंगे. मेरी उनसे शिष्टाचार की मुलाकात थी. पार्टी बनाने के सवाल पर बोले नई पार्टी के गठन पर नेताजी जो भी आदेश करेंगे में बही करूंगा.