तेवतिया गोलीकांड: हरकतें खराब रही होंगी इसलिए लगी गोली - आज़म खां

Update: 2016-08-13 03:28 GMT

रामपुर 

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आज़म खां ने रामपुर में बीजेपी नेता गोलीकांड पर बेतुका ब्यान दिया है. साथ ही बीएसपी छोड़कर बीजेपी में गए रामपुर के नेताओं पर हमला बोला है .

नेकी काम नहीं किया 

मंत्री आज़म ने कहा कि गाज़ियाबाद के मुरादनगर में बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया ने कोई भी नेकी का कम नहीं किया होगा, इसलिए गोली मारी गई. नेकी का काम करने वाले को गोली नहीं मारी जाती है. उनकी हरकतें जरुर खराब रही होंगी तभी गोली मारी गई.


बीएसपी से बीजेपी में गए नेताओं पर हमला  

मंत्री आज़म खां ने बीएसपी से बीजेपी में गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बीएसपी में माल लुटने बाले नेताओं को अब बीएसपी में कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए बीजेपी में शामिल हो रहे है ताकि अब बीएसपी में कुछ बचा नहीं है तो बीजेपी में कुछ ट्राई किया जाये. 

Tags:    

Similar News