सोनू निगम के 'अज़ान' वाले ट्वीट पर आजम खां का करारा जवाब

Update: 2017-04-17 08:59 GMT
रामपुर :  देश के प्रख्यात गायक सोनू निगम के अज़ान पर किए गए ट्वीट के बाद अब मामला और बढ़ता ही नज़र आ रहा है। मस्जिद में सुबह को की जाने वाली अज़ान पर सोनू निगम के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी नेता आजम खां का बड़ा बयान सामने आया है।

समाजवादी पार्टी नेता आजम खां सोनू निगम के ट्वीट पर कहा कि सोनू निगम ऐसे इलाके में न रहे। सोनू निगम जहां भजन, गुरुवाणी, अजान हो वहां न रहे। उन्होंने कहा नाचने गाने वालों को ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए। उन्हें ऐसी जगह रहना चाहिए जहां वो अच्छा रियाज कर सकें।

इसे भी पढ़ें : में मुस्लिम नहीं हिन्दू हूँ और मुझे अजान से जागना पड़े इस गुंडागर्दी से कब मिलेगा छुटकारा - सोनू निगम

दरअशल सोनू निगम ने मुस्लिमों के सुबह में मस्जिद पर दी जाने वाली अज़ान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि में एक हिन्दू होते हुए भी सवेरे सवेरे मस्जिद से आती अज़ान की आवाज से जगता हूँ क्यों? जब में सुबह सोने के मूड में होता हूँ तो मुझे जगाना पड़ता है। भारत में इस धार्मिकता का अंत कब होगा।

Similar News