''यादव को खत्म कर दूंगा, रहने नहीं दूंगा'' कैसे धमकाया BJP नेता ने कोतवाल को

Update: 2017-04-09 10:51 GMT

Full View


कोतवाल को खत्म करने की धमकी

ऑडियो में बीजेपी नेता मनोज कश्यप प्रभारी कोतवाल को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही किसी मामले को लेकर कोतवाल पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आको बता दें कि बीजेपी नेता मनोज कश्यप ने जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन मोदी लहर में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


पीड़ित कोतवाल ने की तबादले की मांग

फिलहाल धमकी के बाद प्रभारी कोतवाल अब थाने से अपना तबादला चाहते हैं। वहीं आरोपी बीजेपी नेता मनोज कश्यप ने प्रभारी कोतवाल को पागल बताकर इस मामले में जांच कराने की बात कही है। यूपी में बीजेपी की सरकार बने अभी चंद दिन ही हुए हैं लेकिन बीजेपी नेता का ये धमकी का ऑडियो वायरल होने से कई सवाल उठ रहे हैं।


Full View

स्रोत पत्रिका 

आगे पढ़े

Similar News