कुएं से डूबी बाल्टी निकालने के प्रयास में दो भाइयों की मौत
आज दोपहर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुएं में उतरे दो भाइयों की पानी में डूबकर मौत हो गई।
औरैया: आज दोपहर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुएं में उतरे दो भाइयों की पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनों बाल्टी निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। बता दे की गुनौली गांव निवासी 40 वर्षीय रामविलास की बाल्टी आज सुबह कुएं में गिर गई थी।
उसे निकालने के काफी प्रयास असफल होने पर वह खुद कुएं में उतरा। लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं आया। वही रामविलास को कुएं से बाहर निकालने के लिए उसका भाई 20 वर्षीय अमित कुमार कुएं में उतर गया। लेकिन वह भी बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने दोनों के डूबने की आशंका के चलते कांटा डाला, जिसमें दोनों के शव फंस गए।
उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में बनी जहरीली गैस के चलते दोनों की मौत हो गई।