पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर बीवीएससी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा बीएचयू

अंतिम तिथि 7 अगस्त 2017,प्रवेश परीक्षा तिथि 20 अगस्त 2017 है।

Update: 2017-07-18 14:03 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के अन्तर्गत नव स्थापित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के अन्तर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर आॅफ वेटेनरी साइंस (बीवीएससी) में प्रवेश हेतु परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होगी। बीएचयू पहली बार यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। अभी तक इसे वेटेनरी काउन्सिल आॅफ इण्डिया (वीसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा था।  
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संस्थान में बैचलर आॅफ वेटेनरी र्साइंसेज की 30 सीटे है। दिसम्बर 2015 में इस संकाय की औपचारिक रुप से स्थापना हुई थी। भारत सरकार ने संकाय के भवन हेतु 25 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई थी।
बीएचयू के दक्षिणी परिसर में इस संकाय हेतु भवन का निर्माण कार्य आरम्भ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि बीएचयू देश का पहला केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जहाॅ वेटेनरी एण्ड एनिमल साइंस संकाय की स्थापना हुई है।
उक्त पाठ्यक्रमो हेतु आनलाईन आवेदन पत्रो की प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2017 है जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 अगस्त 2017 है। वर्ष 2015-16 में प्रथम बैच के छात्रो का प्रवेश हुआ था यह प्रवेश परीक्षा वीसीआई द्वारा आयोजित की गयी थी। यह पहला अवसर है जब बीएचयू स्वतः प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है।
Tags:    

Similar News