श्रीनगर
कश्मीर में आज कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी की मौत के विरोध में कुलगाम में भीड़ ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों और भाजपा कार्यालय पर हमला बोला। झड़पों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के समूहों ने अनंतनाग जिले के बांदीपोरा, काजीगुंड और लारनू में पुलिस चौकियों और पुलिस थानों पर पथराव किया।
Funeral prayers for Burhan Wani, Hizbul Mujahideen operative in Tral in Pulwama district of J&K pic.twitter.com/gQGSAy95t4
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
कुलगाम जिले के धमहाल हांजीपोरा तथा मीर बाजार और बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा में भी हिंसक प्रदर्शन हुए। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वेसु क्षेत्र में अल्पसंख्ययक समुदाय की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल पर भी हमला किया गया।
#WATCH Locals in Srinagar protest against killing of terrorist Burhan Wani, a militant of Hizbul Mujahideenhttps://t.co/2TndwyD0Oa
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के नीलो-बुगम क्षेत्र में भीड़ ने भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया और इमारत को नुकसान पहुंचाया।दक्षिण कश्मीर के बारामुला जिले के शीरी, क्रीरी, डेलिना, पट्टन और पालहालन क्षेत्रों में भी पथराव की घटनाएं हुईं। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के शरीफाबाद और बारसू इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शन हुए।
Stone pelting in Srinagar lanes by youths angered with killing of Burhan Wani, Hizbul Mujahideen operative pic.twitter.com/rwgEFvThx2
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
उन्होंने बताया, ''खबरें आने तक झड़पों में 11 लोगों को चोट पहुंची है, इनमें से तीन पुलिसकर्मी हैं।'' शहर के विभिन्न इलाकों से प्रदर्शन की छिटपुट घटनाओं की भी खबर है। श्रीनगर समेत कश्मीर के कुछ हिस्सों में कफ्र्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं।
Srinagar: Locals protest against killing of terrorist Burhan Wani, a militant of Hizbul Mujahideen pic.twitter.com/nyYeq5SxV2
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
कल वानी की हत्या के बाद घाटी में तनाव और प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रोक दी थी।पूरी कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है जबकि दक्षिण कश्मीर में मोबाइल की टेलीफोनी सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐहतियाती तौर पर हड़ताल का आह्वान करने वाले शीर्ष के अलगावावादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।