भाई ने 20 हजार में किया बहन का सौदा, अब करना चाहता है पति

Update: 2016-07-08 08:30 GMT
मुरादाबाद: एक असमी महिला के मुताबिक डेढ़ साल पहले उसके पति ने उसे 20 हजार रुपए में खरीदा था। अब वही कीमत वसूलने के लिए उसका पति उसके 6 महीने के बेटे का सौदा करना चाहता है। जानिए ये कैसी, घटना मुरादाबाद सूर्य नगर की है। पीड़िता ने बताया, मैं असम के दिसपुर जनपद के आमवाड़ी ख्योसपुर की निवासी हूं। मां-बाप के मरने के बाद से मैं मौसी के घर रह रही थी।

डेढ़ साल पहले मेरी मौसी का बेटा मुझे बहला-फुसलाकर यहां लाया और उसने एक आदमी को मुझे बेच दिया। उस आदमी ने मुझे खरीदने के लिए राहुल को 20 हजार रुपए दिए थे।

पीड़िता के मुताबिक उस आदमी ने उसे जबरदस्ती अपने पास रखा और शादी के लिए मजबूर किया। इस जबरदस्ती के रिश्ते में उसे एक बेटा भी पैदा हुआ। अपने बच्चे का पेट पालने के लिए मैं यहां घरों में चौका-बर्तन करती हूं। इसके बावजूद मेरा पति मुझे खरीदने के लिए खर्च किए 20 हजार रुपए वसूलना चाहता है।

वह मेरे बेटे को बेचने की फिराक में है। उसने बच्चे का सौदा 20 हजार रुपए में तय भी कर लिया। जब मुझे इस बात का पता चला, तो मैं वहां से बेटे को लेकर भाग गई।

महिला ने बताया मैं सबसे पहले एसएसपी नितिन तिवारी के ऑफिस गई थी। वहां अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। पीड़िता ने महिला थाने में भी गुहार लगाई, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला का दावा है कि उसका पति उसे और बच्चे दोनों की हत्या करना चाहता है।

पीड़िता ने कहा, मैं असम वापस लौटना चाहती हूं। मेरी बस इतनी गुजारिश है कि मुझे मेरे घर वापस भेज दिया जाए। मैं पति के पास नहीं जाना चाहती।
Tags:    

Similar News