ड्यूल रियर कैमरा के साथ Oppo R11 का FC Barcelona एडिशन हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Update: 2017-08-10 13:23 GMT

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना R11 हैंडसेट का FC Barcelona एडिशन लॉन्च किया है। इस फ़ोन को चीन में 18 अगस्त से ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो चीनी युआन 3499 यानि करीब 33,500 रुपए रखी गई है।

इस फ़ोन को दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। एक रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसके रियर पैनल में 18K गोल्ड-प्लेटेड बारका एमबेड किया गया है। इसके साथ ही इस फोन को Oppo और FC Barcelona की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया गया है।

Oppo R11 एडिशन का डिजाइन

अगर इस फ़ोन की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसे ऑल-मेटल यूनिबॉडी और मेल फ्रेम से डिजाइन किया गया है। इसे प्रीमियम लुक के साथ बाजार में पेश किया गया है। फोन का ऊपरी हिस्सा ब्लू और निचला हिस्सा रेड कलर से बनाया गया है। इसमें टच बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है।

Image Title


 

Oppo R11 FC Barcelona एडिशन के फीचर्स

इस फोन में 5.5 इंच का एमोलेड फुल एडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। वहीं इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। इसके साथ-साथ 64 जीबी की इसमें इंटरनल मैमोरी दी गई है।

वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर ColorOS 3.1 की स्कीन दी गई है। इसके साथ फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वहीं, इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, हॉटस्पॉट, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ, 2x लॉसलैस जूम, पोर्टेट मोड और क्वालकॉम स्पेक्ट्रा आईएसपी से लैस है।

Tags:    

Similar News