यामाहा ने लांच किये ये तीन नये माडल
अपने प्रोडक्ट्स में कुछ न कुछ नया करते रहना चाइये ताकि ग्राहकों को भी मौका मिले खरीदारी करने का। और इसीलिए यामाहा ने अपने तीन खास मॉडल को स्पोर्टी लुक देने के लिए डार्क नाईट वेरिएंट में पेश किये हैं।
अपने प्रोडक्ट्स में कुछ न कुछ नया करते रहना चाइये ताकि ग्राहकों को भी मौका मिले खरीदारी करने का। और इसीलिए यामाहा ने अपने तीन खास मॉडल को स्पोर्टी लुक देने के लिए डार्क नाईट वेरिएंट में पेश किये हैं। डार्क नाईट वेरिएंट में कंपनी की FZ-S Fi, सलुटो RX और Cygnus Ray ZR डिस्क ब्रेक मॉडल शामिल हैं। प्रीमियम लुक्स देने के लिए यामाहा ने इन तीनों मॉडल में मैट ब्लैक फिनिश के साथ क्रोम का इस्तेमाल भी किया है।
क्या है कीमत
यामाहा FZ-S Fi, सलुटो RX और Cygnus Ray ZR (डिस्क ब्रेक) मॉडल की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत इस प्रकार से है...
यामाहा FZ-S Fi
कीमत: 84,012 (एक्स शोरूम, दिल्ली
यामाहा सलुटो RX
कीमत: 48,721 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
कीमत: 49,021 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
यामाहा Cygnus Ray ZR
यामाहा Cygnus Ray ZR (डिस्क ब्रेक)
कीमत: 58,000 (एक्स शोरूम, दिल्ली)
नई डार्क नाईट सीरीज में ग्राहकों को मिलेगा कुछ नया
कंपनी ने यामाहा मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग रॉय कुरियन ने कहा नई डार्क नाईट सीरीज स्पोर्टी और स्टाइल का DNA है जिसमें ग्राहकों को मिलता है। टू-व्हीलर्स ग्राहकों को कुछ नया देखने और खरीदने का मौका मिलेगा साथ ही उनके यह सीरीज भी पसंद आएगी।
सेल में 4 फीसद का इजाफा
यामाहा ने अगस्त महीने की सेल्स के नतीजे घोषित किये हैं जिसमें कंपनी को 4 फीसद का इजाफा मिला है अगस्त महीने में कंपनी ने 77,887 यूनिट्स बेचीं थी(नेपाल की बिक्री शामिल) जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 74,868 यूनिट्स का रहा था ।
नई बाइक फेजर 25 को किया लॉन्च
यामाहा ने अभी हाल ही में अपनी नई बाइक फेजर 25 को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 128,335 रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी गई है। यह ऑल न्यू मोटरसाइकिल FZ25 स्ट्रीट बाइक की तरह ही स्पोर्ट टूअरर और फेयर्ड है। कंपनी ने इस साल दूसरी बाइक लॉन्च की है। इससे पहले मार्च 2017 में यामाहा ने भारत में अपनी FZ25 लॉन्च की थी। कंपनी ने इस बाइक को यामाहा 150 से प्रभावित होकर नहीं बल्कि बेहद पावरफुल यामाहा 1000 से इंस्पायर होकर डिजाइन किया है।