कहीं आपका पासवर्ड ये तो नहीं? भूलकर भी न रखें ये 15 पासवर्ड वरना हैक हो जाएगा अकाउंट
नई दिल्ली : देश में साल 2017 के शुरुआती 6 महानों में लगभग हर 10 मिनट में एक साइबरक्राइम की खबर सामने आई है। आज के लाइफस्टाइल में पासवर्ड एक ऐसा शब्द है जो हम दिन में कई बार इस्तेमाल करते हैं।
चाहे वो फोन का पासवर्ड हो, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हो, नेट बैंकिंग का पासवर्ड हो या कई चीजों को अनलॉक करने का पासवर्ड हो, आजकल हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में पासवर्ड ही पासवर्ड है।
CERT(कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम) के मुताबिक भारत में तेजी से ऑनलाइन चीजों की तरफ बढ़ हुए लोगों के साथ सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में इन सबसे बचने के लिए एंटी वायरस जैसे टूल इंटरनेट सेफ्टी में मदद तो करते हैं लेकिन हम पासवर्ड बनाने के मामले में चूक जाते हैं। आज हम आपको 2016 में सेट किए गए ऐसे ही 15 सबसे आसान पासवर्ड जो पब्लिक डोमेन में लीक हुए उसके बारे बता रहे हैं।
आप भूलकर भी ये पासवर्ड न रखें। अगर आपने अपने किसी अकाउंट में ये पासवर्ड सेट कर रखा है तो फौरन ही अपने पासवर्ड को चेंज कर लें। और आप ये भी कोशिश करें की अगर आप अपना अकाउंट कही पर लॉगिन करते है तो उसे लॉगआउट जरूर करें।
2016 में किये गए सर्वेक्षण में ये 15 पासवर्ड सबसे ज्यादा सेट किये गए थे। आप भी देखें।
1) ज्यादातर लोग अपना पासवर्ड अपना मोबाइल नंबर ही रख लेते है। ऐसे में आपको बचना चाहिए की पासवर्ड के रूप में अपना मोबाइल नंबर न रखें।
2) कुछ लोग पासवर्ड 12345 रख लेते है।
3) qwerty
4) qwertyuiop
5) 987654321
6) 123qwe
7) zxcvbnm
8) 111111
9) 3rs1la7qe
10) password
11) 123321
12) 555555
13) 123123
14) 18atcskd2w
15) google