LG G6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, प्री बुकिंग पर मिल रही 7000 रुपये तक कैशबैक

Update: 2017-04-24 08:18 GMT
नई दिल्ली : LG आज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। एलजी G6 स्मार्टफोन भारत में पहले ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। इसके बाद इस स्मार्टफोन की देशभर के ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध होने की संभावना है। एलजी इंडिया की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी इसके साथ ऑफर दे रही है कि अगर कोई इसकी प्री बुकिंग करता है तो उसे 7000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। इसके लिए एक शर्त होगी कि इसमें से 5000 रुपये का कैशबैक सिर्फ HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को ही मिलेगा। 2000 रुपये का कैशबैक सभी प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मिलेगा। इसके साथ ही आप वन टाइम स्क्रीन रिप्लेस्मेंट के साथ 50 प्रतिशत की छूट का भी फायदा उठा सकते है।


बता दे कि एलजी जी6 की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 53,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस से कम रहने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 की कीमत 57,000 रुपये और S8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये है। एलजी ने पहली बार इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में पेश किया था।

इसके फीचर्स की बात करें तो एलजी G6 में 5.7-इंच की क्यूएचडी प्लस  (1440×2880पिक्सल) डिसप्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलजी G6 में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें वाइड एंगल लैंस के साथ 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। रियर कैमरा 4के वीडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 3,300 mAH की बैटरी दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा।
Tags:    

Similar News