YouTube पर बंद होगा ये फीचर्स, आप तो नहीं करते है यूज?

Update: 2017-07-24 13:41 GMT

नई दिल्ली : Youtube 20 सितंबर से अपने कुछ फीचर्स बंद कर रहा है। जल्द ही यूजर्स को यूट्यूब में नया बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें यूट्यूब पर अब आने वाले समय में आपको वीडियो एडिटर फीचर्स नजर नहीं आएंगे।

कंपनी द्वारा की गई घोषणा में जानकारी दी गई है कि वह यूट्यूब का वीडियो एडिटर और फोटो स्लाइड शो टूल्स को बंद करने वाली है। अब यूजर्स इनका उपयोग केवल 20 सितंबर तक ही कर पाएंगे।

हालांकि, इसके सभी एडिटिंग फीचर्स बंद नहीं किए जाएंगे। यूजर्स ट्रिमिंग, ब्लर और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल काफी कम हो रहा था, इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है। इनकी जगह नए फीचर्स लाए जाएंगे।

इसके अलावा यूट्यूब ऑडिओ लाइब्रेरी, एंड स्क्रीन, कार्ड, सबटाइटल, साउंड इफेक्ट्स और क्विक फिक्स जैसे है वैसे ही उपलब्ध रहेंगे। वहीं यूट्यूब के क्विक फिक्स के फीचर्स में स्टेब्लाइजेशन, कॉट्रेस्ट, स्लो मोशन और Saturation जैसे कुछ नाम शामिल हैं।

कंपनी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन यूट्यूब क्रिएटर्स के वीडियो एडिटिंग और फोटो स्लाइड शो प्रोजेक्ट पेंडिंग हैं, उन्हें 20 सितंबर से पहले खत्म करना होगा। इसके अलावा नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि वीडियो एडिटिंग और फोटो स्लाइड शो टूल्स के बंद होने से पब्लिश किए गए पुराने वीडियोज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Tags:    

Similar News