प्रियंका ने कश्मीरी पंडितों को दी पारसी न्यू ईयर की बधाई, मगर हो गईं ट्रोल
प्रियंका गांधी ने कश्मीरी (पंडितों) को पारसी न्यू ईयर की बधाई दे डाली. उन्होंने लिख दिया- नौरोज मुबारक!
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को बधाई दी. लेकिन प्रियंका गांधी ने कश्मीरी (पंडितों) को पारसी न्यू ईयर की बधाई दे डाली. उन्होंने लिख दिया- नौरोज मुबारक! इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका गांधी को याद दिलाने लगे कि 'नौरोज' पर्व पिछले महीने मनाया जा चुका है. आज मनाए जा रहे कश्मीरियों के नए साल को 'नवरेह' कहते हैं.
Nauroz Mubarak to all my Kashmiri sisters and brothers!! Despite my mother's "don't forget to make the thali" messages, I had no time to make my thaali yesterday but came home after road show and found it placed on the dining table. How sweet are mom's? pic.twitter.com/Lix2hCVS8f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 6, 2019
मशहूर लेखक तारिक फतह ने भी प्रियंका गांधी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- 'नौरोज' पिछले महीने मनाया गया. आज मनाया जा रहा कश्मीरियों का नया साल 'नवरेह' होता है.
Dear @PriyankaGandhi, 'Nauroz' was celebrated last month. The Kashmiri new year's day being celebrated today is 'Navreh'. https://t.co/DDEUMxUkkU
— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 6, 2019
प्रियंका गांधी का पूरा ट्वीट था- ''मेरे सभी कश्मीरी बहनों और भाइयों को नौरोज मुबारक. मां के ये कहने के बावजूद कि थाली तैयार करना मत भूलना, कल थाली तैयार करने के लिए मेरे पास वक्त नहीं था. लेकिन रोड शो के बाद घर आई तो डाइनिंग टेबल पर ये रखा था. मां कितनी प्यारी होती हैं?'
वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया- नवरेह मुबारक! नए साल में बहुत सारी खुशियों के लिए दुआएं. आने वाले दिनों में सबकी चाहतें पूरी हो. कश्मीरी पंडितों की संस्कृति काफी खास है. इस कम्यूनिटी के पास काफी साहस है.
Navreh Mubarak!
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2019
Praying for a year filled with exceptional happiness.
May everyone's aspirations be fulfilled in the coming times.
The culture of Kashmiri Pandits is truly special. The community is blessed with immense courage and great spirit of resilience.