भागीरथ के प्रयास से अजमेर के कई उम्मीदवारों के जमानत जब्त, भाजपा की सबसे बड़ी जीत

चौधरी ने आठ लाख छह हजार 918 मत मिले थे

Update: 2019-05-23 10:32 GMT

अजमेर | लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है, पोस्टल बैलेट और EVM की काउंटिंग साथ-साथ होगी। एग्जिट पोल में भले बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है, लेकिन अब जो नजीते आ रहे है उसमें राजस्थान के अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भाभीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्व्दी कांग्रेस के उम्मीदवार रिज्जु झुनझुनवाला को 4 लाख 11 हजार 3 सौ मतों से करारी शिकस्त दी है। 

आपको बतादें कि चौधरी ने आठ लाख छह हजार 918 मत मिले थे। वही बासपा के उमीदवार र्दुगा लाल रेगर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा बसपा उम्मीदवार सहित पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।   

Tags:    

Similar News