कम्प्यूटर बाबा पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला
भाजपा ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं
भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठ योग पर बैठे कम्प्यूटर बाबा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें हठ योग करने के कारण नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों मंगलवार को दिग्विजय ने साधुओं की मौजूदगी में अपनी पत्नी के साथ पूजापाठ और हवन किया, साथ ही कम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साधु-संतों के साथ अनुष्ठान किया था।
आपको बतादें कि भाजपा ने इस अनुष्ठान कि शिकायत चुनाव आयोग में की थी। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में कम्प्यूटर बाबा पर आरोप लगाया, कि उन्होंने अनुष्ठान और हठ योग करने के लिए साधु-संतों को 11-11 हजार रुपए दिए हैं। इस आयोजन पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। भाजपा ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्याशी विशेष के समर्थन में तांत्रिक अनुष्ठान, हठयोग और धूनी रमाई। और साधु-संत हठयोग समेत तमाम योग मुद्राओं में नजर आए। इससे हिन्दू मतदाताओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। भाजपा ने कम्प्यूटर बाबा आरोप लगाया कि उन्होंने ये सब आयोजन की करने के लिए चुनाव आयोग और कलेक्टर से अनुमति नहीं ली थी।