मैं मोदी जैसा नहीं हूं जो अपने ही गुरू को झापड़ मार दूं-राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम जनता का भला करना होता है।
हिमाचल प्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष आज हिमाचल प्रदेश के ऊना के दौरे पर थे । उन्होंने ऊना से एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अकेले कांग्रेस के साथ कबड्डी खेलने निकल पड़े हैं। पर अब वो हमारी मजबूत टीम ने पकड़ लिए हैं, वह आउट होकर ही जाएंगे। वह अकेले हर फैसला लेते हैं। मोदी ने आरबीआई से पुछे वगैर नोट बन्दी कर दी जिससे लाखों कि जिंदगी बर्बाद हुई। व्यापारियों का क्या कसूर था, आम लोगों का क्या कसूर था, जीएसटी लगा दिया। नोटबंदी ने उनको मार दिया। अब हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें दबोच लिया है, नरेंद्र मोदी का काम तमाम हो चुका है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम जनता का भला करना होता है।
उन्होंने कहा कि मैं मोदी जैसा नहीं हूं जो अपने ही गुरू को झापड़ मार दूं। राहुल ने आरोप लगाया कि उन्हों ने चोरों की चौकेदारी की, अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसा गया, एक मुख्यमंत्री के बेटे के खाते में भी पैसा डाला गया। आपको बतादें कि हिमाचल राज्य की कुल चार लोकसभा सीटें है, जिसमें शिमला (एससी), मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जहां पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। राहुक गांधी ने कहां कि आप कांग्रेस पार्टी को जिताये।