23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घर वापसी – सीएम कमलनाथ

भाजपा के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को कडी टक्कर दे है।

Update: 2019-05-15 10:20 GMT

मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनाव के अंतिम क्षणों में नेताओं का चुनाव प्रचार जोरो पर चल रहा है। वही आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दावा किया कि जिस तरह कांग्रेस ने 5 महिने पहले प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को हरा कर उन्हें घर भेजा है । और अब पार्टी 10 दिन बाद 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी घर भेज देगी।

कमलनाथ ने रतलाम लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर विधानसभा के आंबुआ गांव में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, लोकिन आज तक आदिवासी क्षेत्रों का विकास अधूरा है। कांग्रेस सरकार आदिवासियों के प्रति वचनबध्द है और उनके विकास में कोई कमी नही आने देगी। कमलनाथ ने आज रतलाम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये थे। जहां आखिरी चरण यानि 19 मई को मतदान होने को है। और भाजपा के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को कडी टक्कर दे है। 

Tags:    

Similar News