डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार साधा निशाना

Update: 2019-09-04 13:33 GMT

 कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों और सत्तापक्ष के साथ मिले हुए मीडिया का इस्तेमाल करके विपक्ष के लोगों को चुनिंदा ढंग से निशाना बना रही है। गिरफ्तार करने के बाद पार्टी ने बुधवार को कर्नाटक के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। वहीं, राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने ''शांति'' का आह्वान किया है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है।'' गौरतलब है कि धनशोधन के आरोप में मंगलवार की रात शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया।  

कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार को धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। 

 

Tags:    

Similar News