राजीव गांधी पर मोदी के बयान पर प्रियंका बोलीं- एक नेक इंसान की शहादत का अपमान, राहुल ने भी दिया ये बयान
प्रियंका गांधी ने कहा, 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया.
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का जवाब दिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल (शनिवार) अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी यह देश धोकेबाजी को कभी माफ नहीं करता'.
शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी 'यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता'।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 5, 2019
राहुल ने कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर किया है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी लड़ाई खत्म हो गई है, आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे.