रणदीप सुरजेवाला: भाजपा जनता को तोड़ने में लगी, नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई
नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई
नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव में 52 सीटों पर जीत कर काग्रेस पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नही पार्टी अपनी हार पर मंथन कर रही है तो एक तरफ सरकार के कार्यो पर भी समीक्षा कर रही है। तो कांग्रेस ने महंगाई बढ़ने की आहट से जुड़ी खबरों को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है, लेकिन शासन में बैठे लोग मस्त हैं।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '' नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई। खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।'' उन्होंने दावा किया, ''जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!''
नई सरकार लाई,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 11, 2019
बढ़ती महँगाई !
खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल,
घरेलु बजट बिगड़ा इस साल !
ख़र्चा बढ़ा, बचत कम,
भाजपा ने निकाला जनता का दम !
जन-जन है त्रस्त,
हमारे हुक्मरान मस्त! pic.twitter.com/E7gDOGvhe5
हरियाणा में बेरोजगारी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक खबर को लेकर सुरजेवाला ने आरोप लगाया, '' भाजपा- बेरोज़गारी जमाओ पार्टी देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक। यही खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।'
BJP- बेरीज़गारी जमाओ पार्टी
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 11, 2019
देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक।
यही निक्कमी खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।
न नौकरी, न रोज़गार,
युवाओं के भविष्य पर प्रहार,
बेपरवाह बैठी ये खट्टर सरकार! pic.twitter.com/XjEv8Wer30