योगी का किला बचाने में सफल हुए रवि किशन, रामभुआल निषाद को दी करारी शिकस्त

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परपंरात सीट गोरखपुर से रवि किशन को उम्मीदवार बनाया था।

Update: 2019-05-23 11:37 GMT

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरूहो गयी है, पोस्टल बैलेट और EVM की काउंटिंग साथ-साथ होगी। एग्जिट पोल में भले बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है, लेकिन अब असल नतीजों आने शरु हो गये है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परपंरात सीट गोरखपुर से रवि किशन को उम्मीदवार बनाया था, तो योगी कि प्रतिष्ठा दाव पर लग गई थी। लेकिन उस सीट को लेकर जनता ने जिस तरह से रवि किशन को जीत का सेहरा बांधा। उससे विपक्ष को करार तमाचा लगा है। रवि किशन ने अपने प्रतिद्ददी गठबंधने के प्रत्याशी जो सपा के सेंबल पर चुनाव मैदान में थे उनका नाम रामभुवाल निषाद को 3 लाख एक हजार 664मतों से हराया है।

आप को बता दे कि 1989 से लेकर 2018 तक कोई पार्टी भाजपा के इस किले को भेद नहीं पाई थी। लेकिन 2018 में हुए उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र शुक्ला सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार प्रवीण निषाद के हाथों हार गए थे। 

Tags:    

Similar News