सिद्धारमैया ने खोया आपा, अपने ही कर्मचारी को क्यों जड़ा थप्पड़ वीडियो वायरल
सिद्धारमैया कर्नाटक के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में 2013 से 2018 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को थप्पड़ मार दिया है. दरअसल, आज सिद्धारमैया मैसूर में मौजूद थे. इस दौरान उनके आदमी ने किसी अधिकारी से सिद्धारमैया से बात कराने की कोशिश की. मोबाइल फोन को सिद्धारमैया के कान पर लगा दिया. इसके बाद सिद्धारमैया ने आपा खो दिया और सबके सामने अपने ही कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। देखे वीडियों
#WATCH: Congress leader and Karnataka's former Chief Minister Siddaramaiah slaps his aide outside Mysuru Airport. pic.twitter.com/hhC0t5vm8Q
— ANI (@ANI) September 4, 2019
सिद्धारमैया कर्नाटक के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में 2013 से 2018 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल कांग्रेस के कद्दावर नेता के रूप में गिने जाने वाले सिद्धारमैया कई सालों तक जनता परिवार के विभिन्न दलों में प्रभावी पदों पर रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह जनता दल (सेक्युलर) के नेता के तौर पर 2 बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने 13 मई 2013 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।