दिल्ली विधानसभा चुनाव में "हार और जीत" को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने की ये भविष्यवाणी

Update: 2020-01-27 05:17 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सैफई में 158 फुट ऊंचा तिरंगा फहराने के बाद अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कई राज्यों में मुंह की खा चुकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली के चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल की एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी होगी।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कई राज्यों में भाजपा चारो खाने चित्त हो चुकी है और अब दिल्ली की बारी है जहां उसे शून्य सीट से संतोष करना पड़ेगा जबकि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

बतादें कि 'दिल्ली 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए कुल 668 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से हैं, जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.' जहां पर 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

Tags:    

Similar News