मतगणना में किसी तरह का बदलाव नही, सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने दिये निर्देश

मतगणना 23 मई को सुबह 08.00बजे से होगी।

Update: 2019-05-22 14:12 GMT

नई दिल्ली। 17वीं लेकसभा की 542 सीटों के लिए पूरे सात चरणों में मतदान हुए है साथ 4 राज्यों के विधानसभाएं भी शामिल है। और इसके लिए हुए मतदान के बाद गुरुवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि मतों की गिनती पहले की तरह ही होगी तथा गिनती पूरी होने के बाद ही वीवीपैड पर्चियों का मिलान किया जायोगा। इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा मतगणना के परिणाम अनुकूल नहीं आने पर हिंसा की धमकी दिये जाने के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों से मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने को कहा है।

आपको बतादें कि मतगणना शुरु होने के समय वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम से मिलान करने की 22 विपक्षी दलों की मांग को ठुकराने के बाद आयोग ने पहले की तरह ही मतों की गिनती कराने का फैसला किया है। इस बारे में सभी आवश्यक दिशानिर्देश राज्य चुनाव अधिकारियों को दे दिये गये है। मतगणना 23 मई को सुबह 08.00बजे से होगी। देश भर में बनाये गये मतगणना केन्द्रो पर बडी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर गिये गये है। और मीडिया के लिए भी समाचार संसलन करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी है। और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध किये गये है। 

Tags:    

Similar News