सोनिया गांधी से एनडीए के 3 सीनियर मंत्री क्यों मिले?
मोदी सरकार के प्रचंड बहुमत के बाद भी विपक्ष का समर्थन जरुरी।
नई दिल्ली। एनडीए के एतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी विपक्ष को भी साथ लेकर चलना चाहते है। इसी को देखते हुए आज एनडीए सरकार के 3 सीनियर मंत्री को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। मुलाकात करने वालों में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्यराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं। मोदी सरकार की हर संभव कोशिश है कि वह विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहते है।
2019 लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 17 जून को हो रही है। इस सत्र में सरकार के 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की चुनौती है। इसके लिए मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के बाद भी विपक्ष का समर्थन जरुरी होगा। उसके लिए एनडीए सरकार यूपीए से हरसंभव सहयोग की जरूरत होगी। कांग्रेस अपना विपक्षा का दर्जा भी खो चुकी है, विपक्ष में बैठने के लिए कम से कम कांग्रेस को 55 सीटों की जरुरत होगी वो उनके पास केवल 52 ही सीट है।
Delhi: Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi, MoS Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal and Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar, met UPA Chairperson Sonia Gandhi at her residence ahead of upcoming parliament session pic.twitter.com/V122PcEP8C
— ANI (@ANI) June 7, 2019