'आप' से गठबंधन पर राहुल की केजरीवाल को हिदायत, 4 सीट लो और कर लो गठबंधन - संजय सिंह ने दिया जवाब

संजय सिंह ने पूछा, 'आप दूसरे राज्यों में भाजपा को क्यों नही रोकना चाहते?'

Update: 2019-04-15 12:47 GMT

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का सस्पेंस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 4 सीटें देने को तैयार है. अगर आप से गठबंधन हो गया तो बीजेपी को बुरी तरह हराया जा सकता है. लेकिन केजरीवाल ने यू टर्न ले लिया. राहुल ने लिखा है कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं लेकिन वक्त तेजी से गुजर रहा है.


'आप' राजयसभा सांसद ने दिया जवाब-

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पंजाब में AAP के 4 सांसद 20 विधायक Cong एक भी सीट नही देना चाहती, हरियाणा जहाँ Cong का एक सांसद वहाँ भी Cong एक सीट नही देना चाहती, दिल्ली जहाँ Cong के 0 MLA 0 MP वहाँ आप हमसे 3 सीट चाहते हैं क्या ऐसे होता है समझौता? आप दूसरे राज्यों में भाजपा को क्यों नही रोकना चाहते?'



Tags:    

Similar News