खेल मंत्री राणा सोढ़ी देंगे डीएवी संस्था को पांच लाख, यूथ फेस्टिवल पर की घोषणा

Update: 2018-10-06 17:40 GMT

फिरोजपुर 6 अक्टूबर एच एम त्रिखा-- ब्यूरो चीफ पंजाब

सीमावर्ती इलाके फिरोजपुर में पड़ते डीएवी कालेज फॉर वोमेन में आज यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ. ये डीएवी संस्थान द्वारा करवाया जा रहा 60वा यूथ फेस्टिवल है. इस मौके पर पंजाब के खेल एवंम भलाई मंत्री राणा गुरमीत सिंह उनके साथ ही परमिंदर सिंह पिंकी एम एल ए भी बतौर मेहमान उपस्थित हुए ज्योति प्रज्वलित कर यूथ फेस्टिवल प्रारम्भ किया गया.




 मौके पर खेल मंत्री राणा सोढ़ी ने कहा की सीमावर्ती इलाके में डी ए वी संस्था की वो हर संभव सहायता करेंगे उन्होंने घोषणा की कि वो फ़िलहाल पांच लाख रूपया संसथान को सहायता राशि उपलब्ध करवा कर देंगे.




मौके पर परमिंदर पिंकी बोले कि मेरे लिए बेहद गौरव कि बात है कि उन्ही के इलाके में यूथ फेस्टिवल जैसा इक उतस्व करवाया जा रहा है. प्रिंसिपल सीमा अरोड़ा बोली कि एक छोटे से शरू हुआ डी ए वी संसथान आज फल फूल कर बट वृक्ष बन चुका है जहां हजारों छात्र हर साल विद्या ग्रहण करने आ रहें हैं. मैडम अरोड़ा ने बताया कि यूथ फेस्टिवल तीन दिन चलेगा बाद में कार्यक्रम शाम तक पुरे जश्न के साथ शाम तक चला

Tags:    

Similar News