कर्ज में डूबे परिवार के चार सदस्यों ने परेशान होकर खुद को किया आग के हवाले
पंजाब के फरीदकोट में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर एक ही परिवार को चार लोगों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक यह घटना फरीदकोट में कलेर गांव की है। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक परिवार ने खुद को आग के हवाले किया है और परिवार के मुखिया धर्मपाल द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कर्ज में डूबे हुए हैं और उसे चुकाने में असमर्थ हैं।
शनिवार को हुई इस घटना के बाद से ही कलेर गांव में सनसनी फैली हुई है। अपने सुसाइड नोट में 40 वर्षीय धर्मपाल ने कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अपनी मुश्किलों का जिक्र किया है।